हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के गांव पुंडरक और कलाम पुरा में फाइव पोंड सिस्टम तलाब का किया उद्घाटन और लोगों की सुनी समस्याएं ! वही जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का एक ही मुख्य लक्ष्य है कि पूरे प्रदेश में विकास हो और सम्मान विकास हो चाहे वह किसान हो चाहे वह आम लोग हो या व्यापारी हूं सभी को आगे बढ़ाने की हमारी कोशिश है ,मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री थे राजीव गाँधी जिन्होंने कहा था कि हम एक रुपया विकास के लिए भेजते हैं लेकिन वह जाते जाते 15 पैसे रह जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा भ्रष्टाचार हो रहा है पर उतना नहीं हो रहा और हमें समाज के सभी सार्वजनिक कामों को अच्छे तरीके से करना चाहिए जिससे समाज का भला हो हमने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा का दौरा किया है और 35 घोषणा की है और उन घोषणा को इसी साल में पूरा करेंगे !
वही मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज हमने करनाल विधानसभा क्षेत्र के 2 गांव में फाइव पोंड सिस्टम तलाब का उद्घाटन किया है जिससे लोगों को गंदे पानी की निकासी में बहुत बड़ी राहत मिलेगी और सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा वही जाट आंदोलन पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कुछ मांगे पहले ही पूरी कर दी है और जो हमारे धरे में होंगी उन्हें भी हम पूरा करेंगे जाट समेत छह जातियां शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन कर रहे हैं और हमारी इन पर पूरी नजर है वहीं मुख्यमंत्री ने अभय सिंह चौटाला के बयान पर कहा कि वह तो विधायक हैं विधानसभा विधायकों ने चलानी है उन्होंने नहीं चलानी !