डी.ए.वी पीजी कॉलेज में कानून जागरूकता प्रकोष्ठ ,महिला प्रकोष्ठ व एनसीसी के सयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओं बेटी पढाओ, व कैशलैश इंडिया विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई !कार्यक्रम में मुख्यअतिथी के रूप में करनाल जेल अधिक्षक शेर सिंह ने शिरकत की!कालेज के उप-प्राचार्य डॉ. एस.के.सिंधी ने जेल अधिक्षक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ! इस मौके पर जेल अधिक्षक शेर सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ! जो महाविद्यालय से चलकर माल रोड होते हुए वापिस कॉलेज पहुंची। इस दौरान जेल अधिक्षक ने महाविद्यालय में पौधा रोपण भी किया ! उन्होनें विद्यार्थियों को पर्यावरण को बचाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड लगाने के लिए प्रेरित किया और जेल सुधार कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी!
उप-प्राचार्य डॉ. एस.के.सिंधी,महिला प्रकोष्ठ कीसंयोजक डॉ. सीमा शर्मा व कानून जागरूकता प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. रितू कालिया ने जेल अधिक्षक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व सभी का आभार प्रकट किया !
इस मौके पर डॉ. राजेश शर्मा ,डॉ. संजय जैन, प्रो. अमरीश, प्रो.अंजू, प्रो. जितेंद्र ,प्रो. बलराम, प्रो. सुमित, प्रो.अमिता, प्रो. पूनम पांचाल, प्रो.विपिन, प्रो. अनीता, प्रो. शशी सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे !