करनाल के स्कूलों से नासा गए बच्चो ने अमेरिका में जाकर मारा बंक ,स्कूल स्टाफ और बाकी बच्चो के साथ 9 छात्र नहीं लौटे वापिस इंडिया ! करनाल के दो स्कूलों से अमेरिका के नासा गए बच्चो में से 9 बच्चे नहीं पहुँचे करनाल ,10 साल का मिला था वीजा ,स्कूल प्रबंधन का कहना की अपनी मर्जी से बच्चे वाह रुके ,
करनाल के दो स्कूलों के स्टूडेंट गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल और प्रताप पब्लिक स्कूल के बच्चे नासा केंद्र भ्रमण के लिए स्कूल के स्टाफ के साथ अमेरिका गए थे लेकिन कुछ बच्चे अपनी मर्जी सेअमेरिका में ही रह गए और बाकी बच्चे अपने शहर वापिस आ गए जो बच्चे अमेरिका में अपनी मर्जी से वही रह गए है उनके लापता होने की सुचना आ रही थी लेकिन आज सुबह करनाल के गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने मिडिया को बताया की जिन बच्चो को वह नासा केंद्र भ्रमण के लिए लेकर गए थे उनमे से पाँच बच्चे अपनी मर्जी से वही रह गए है क्यों की उन छात्रों के पास अमरीका का वीजा व् पासपोर्ट लीगल तोर पर बना हुआ है वह बच्चे अपनी मर्जी व अपने माँ बाप की मर्जी से अमरीका में रह गए है जो जुलाई तक अमरीका में आ जा सकते है ! उन्होंने बच्चो के नासा से लापता होने की खबरों का खंडन किया उन्होंने बताया की प्रताप पब्लिक स्कूल के छात्र भी अमेरिका गए थे जिनके भी चार बच्चे अमेरिका में रह गए है क्यों की बच्चो के माता पिता की सहमति से वह अपने रिश्तेदारों के पास रह गए है !