January 10, 2025
dav-pps-madhuban-44

शनिवार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन के विद्यार्थियों ने जे सी आई नरेंद्र मेमोरियल स्टेट लेवल स्केटिंग चैंपियनशिप जो कि ओपीएस विद्या मंदिर सेक्टर 13 के सौजन्य से करवाई गई । प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अनेक पुरस्कार अपने नाम किए।

अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए  6 से 8 आयु वर्ग में दीपांशु ने स्वर्ण पदक जीता ,आयु वर्ग 8 से 10 में शुभम लांबा ने रजत पदक से जीत हासिल की वही लड़कियों के 10 से 12 आयु वर्ग में अंकिता राणा ने रजत पदक और आयु वर्ग 12 से 14 में रशिम ने कांस्य पदक लाकर अपने अभिभावकों और स्कूल का नाम रोशन किया ।

वही जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग  चैंपियनशिप  में स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कान्वेंट स्कूल में आयोजित की गई थी जिसमें  अंडर -11 में शुभम  लांबा ने दो कांस्य पदक, गौरव ने एक कांस्य पदक, दीपांशु कांस्य पदक अंडर-14 अंकिता राणा एक कांस्य पदक अंडर-17 रश्मि ने एक कांस्य पदक अर्जित किया।

स्केटिंग कोच  अमित राणा ने इसका श्रेय  सब बच्चों की कड़ी मेहनत,लगन को देते हुए बधाई का पात्र बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता गौतम ने भी विजेता खिलाड़ियों को उनके अभिभावको  को और अध्यापक कोच बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत करते हुए खेलों में अपने वर्चस्व को कायम रखने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.