दयाल सिंह महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में आज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वैश्विक आंतकवाद, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध, भारत में परीक्षा प्रणाली, सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप तथा मेरे सपनो का भारत विषयो पर विध्यार्तीयों ने अपने विचार रखें।
इस प्रतियोगिता में कुल पचास विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के एल गोसाई ने विद्यार्थियों के उत्साह की बोहोत प्रशंसा की और कहा की अगर विद्यार्थि अगर पढाई के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सां ले तो उनका चहुमुखी विकास होता है।
वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा मुक्ता जैन ने कार्यक्रम के आरम्भ में प्रतियोगिता के विभिन्न विषयो का आज के समय में महत्व पर प्रकाश डाला।
निर्णायक की भूमिका संजीव शर्मा तथा रणधीर सिंह ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी कॉम पांचवे सेमेस्टर की सोनाली ने प्राप्त किया। द्वित्य स्थान बी एस सी तीसरे सेमेस्टर के रवि ने तथा तीसरा स्थान ऍम कॉम प्रथम सेमेस्टर की निधि ने प्राप्त किया।
सागर भल्ला बी कॉम तीसरे सेमेस्टर तथा अनुज ग्रोवर ऍम कॉम प्रथम सेमेस्टर को सांत्वना पुरस्कार मिला। मंच का संचालन दिव्या तथा विप्रा ने किया।
पूजा मल्होत्रा ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डिंपल खोसला, वंदना , समृति , महिमा , लतिका , कोमल कालरा एवम वाणिज्य विभाग के सभी अध्यापक मौजूद रहे।