आज डीएवी पुलिस मधुबन के हर्षवर्धन सभागार में स्पीक मैके संस्था के सहयोग से एक शास्त्रीय नृत्य और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में पदम श्री एवं राष्ट्रीय संगीत नाटक अकेडमी पुरस्कार से सम्मानित गीता चंद्रन ने भरत नाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से वहां उपस्थित सभी जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए मुख्य कलाकार और उनके सहयोगियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पदम श्री विभूषित गीता चंद्रन एक प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना है।
कार्यक्रम में उन्होंने दर्शकों को भरतनाट्यम का अर्थ विस्तार रूप में बता कर विभिन्न नृत्य शैलियों और भाव-भंगिमाओं के बारे में बताया उन्होंने भरतनाट्यम को गुरुमुख शैली का रूप बताकर वंदे मातरम् का मीरा का श्री कृष्ण के प्रति प्रेम और भगवान शिव के उन्माद को उन्होंने अपने नृत्य शैली से अत्यंत मनोरम और मनोहारी रूप से प्रस्तुत कियाl
उन्होंने विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया कि जैसे खेलो और शिक्षा में बिना लगन और अभ्यास से सफलता प्राप्त नहीं हो सकती उसी प्रकार नृत्य भी एक कला है जिसे नियमित अभ्यास एवं शत प्रतिशत परिश्रम से ही अर्जित किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या अनीता गौतम ने गीता चंद्रन जी की कला की सराहना करते हुए उनका और उनके सहयोगियों और स्पिक मैके संस्था का धन्यवाद देते हुए सभी को स्मृति चिन्ह भेट किए।