आज डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में कृष्ण जन्म महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से दूसरी कक्षा के बच्चे कृष्ण के विभिन्न रूपों में नजर आए। तथा लड़कियाँ राधा और गोपियो के मनमोहक रूप में नजर आई।
इस मौके पर बहुत से सुंदर मनमोहक झाकियों का आयोजन किया गया, जिसमें जेल में देवकी और वासुदेव, वासुदेव का कान्हा को वृंदावन में यशोदा के पास ले जाना, शेष नाग के ऊपर कृष्ण कन्हैया का नृत्य, तो कहीं वृंदावन के वासियों को गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्रदेव के के प्रकोप से बचाते हुए नजर आए।
कुछ दृश्य में कृष्ण गोपियों के साथ रासलीला और राधा-कृष्ण का अति मनोरम दृश्य देखने को मिला तो कहीं कृष्ण मटकी फोड़ कर माखन खाते नजर आए। इन सभी मन मोहक झाकियों का अवलोकन स्कूल के सभी छात्रों और अध्यापकों द्वारा किया गया जिसको देखकर सभी बड़े हर्षित वह उल्लासित हो रहे थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता गौतम ने इन सुंदर मनमोहक झाकियों को देखकर उनकी प्रशंसा की तथा बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी तथा साथ में अध्यापकों के द्वारा की गई मेहनत व उनके कार्य की सराहना की।
उनको प्रोत्साहित किया और कहां की बच्चों को देश की धार्मिक व सांस्कृतिक परंपरा से जोड़े रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना बच्चों के लिए बहुत जरूरी है जिससे बच्चों को ऐसे दृश्य को देखकर कृष्ण व उसके जीवन के बारे में जानना तथा कृष्ण जन्मोत्सव के महत्व को भी बच्चे अच्छे से समझ पाते हैं।