आज हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला एसोसिएशन करनाल की ओर से डी ओ सी स्काउट्स सियाराम शास्त्री के निर्देशन में डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन रक्षा बंधन पर्व मनाया गया ।
जिस की अध्यक्षता प्रधानाचार्या अनिता गौतम ने की । गाइड कैप्टन रीना काम्बोज ने गाइड्स के साथ प्रथम प्रधानाचार्या को रक्षा सूत्र बांधा तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों को रक्षा सूत्र बांधा ।
डीएवी स्कूल के स्काउट और गाइड के छात्रों ने रक्षाबंधन दिवस बनाया उन्होंने पेड़ों को राखी बांधी और पर्यावरण को बचाने की शपथ ली जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पर्यावरण संरक्षण का समस्त प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ संबंध है !
पर्यावरण में पेड़ हमारे लिए ईश्वर का दिया हुआ वरदान है परंतु आजकल लोग पेड़ों की संख्या बढ़ाने की बजाय उन की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं जो कि बहुत ही बुरा है इसलिए डीएवी मधुबन में स्काउट और गाइड के विद्यार्थियों ने पेड़ों को बचाने की शपथ लेते हुए पेड़ों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया छात्रों को बचपन से ही यह शिक्षा देना अनिवार्य है कि प्रकृति और पेड़ों के बिना हमारा जीवन अधूरा है अतःपेड़ बचाओ पेड़ लगाओ जीवन को स्वस्थ बनाओ।
इस कार्यक्रम में गाइड कैप्टन रीना कांबोज और संदीप गोस्वामी उपस्थित रहे।