पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त 2017 को राम रहीम को दोषी करार दिया था ! साध्वियों से दुष्कर्म के दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को पिछले वर्ष 25 अगस्त को जब रोहतक के सुनारिया जेल भेजा गया था, तब बाबा का वजन 105 किलो था ,वही अब मिली जानकारी अनुसार पिछले 12 महीनों में बाबा का वजन 92 किलो ही रह गया है ! वही बाबा के चेहरे की चमक भी फीकी पड़ी गई है और दाढ़ी भी सफेद हो चुकी है ! बाबा को सीबीआई कोर्ट ने पिछले साल 28 अगस्त को 10-10 साल की सजा सुनाई थी !
दूसरे कैदियों की तरह बाबा को सुबह साढ़े छह बजे अपनी बैरक के लॉन में भेज दिया जाता है,जहां उसने सब्जियां उगाई हुई हैं ! गुरमीत की उगाई सब्जियों को जेल की मेस में भेजा जाता है, मिली जानकारी अनुसार बाबा आलू, भिंडी, पालक, घीया, टमाटर और ग्वार की फलियां उगा चुका है ! बाबा को प्रतिदिन 20 रुपए मेहनताना मिलता है ! साढ़े 8 बजे ब्रेकफास्ट के बाद किसी केस में सुनवाई है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बाबा का आधा दिन गुजर जाता है !
वही दूसरी तरफ जेल प्रशाशन की अनुयायियों ने भी चिंता बड़ा दी है ,12 अगस्त से राम रहीम के जन्मदिन पर अनुयायियों द्वारा भेजे ग्रीटिंग कार्ड का जेल में अंबार लग गया ! इनका वजन करीब एक टन है, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और अन्य डाक आ रहे हैं ! जेल में इन दिनों 90 प्रतिशत डाक बाबा की ही होती है, डाकिए के अनुसार दस साल में एक ही व्यक्ति के इतने ग्रीटिंग कार्ड आये है !
डेरा प्रमुख गुरमीत रामर हीम के कारण सुनारिया जेल प्रशासन के समक्ष बड़ी समस्या पैदा हाे गई है और इससे जेल प्रशासन बेहद परेशान है ! यह मुसीबत गुरमीत राम रहीम के अनुयायियों ने पैदा की है ! अब जेल प्रशासन की समझ में नहीं आ रहा है कि वह इससे कैसे निपटते ! यह समस्या पैदा हुई है रक्षाबंधन और राम रहीम के जन्मदिन के कारण !
पहले उसके जन्मदिन पर अनुयायियोें द्वारा भेजे गए ग्रीटिंग कार्ड के जेल में अंबार लग गए और अब रक्षाबंधन पर लिफाफों में हजारों की संख्या में राखियां आई हैं ! जेल प्रशासन के लिए इनको रखना मुसीबत बन गया है, इन ग्रीटिंग कार्डों व राखियाें के पैकेटों का वजन करीब एक टन है अौर अब भी इनका आना जारी है !