December 23, 2024
1 (1)

इनेलो के जिला प्रवक्ता हरपाल रोड़ ने कहा कि शहर की मुख्य सड़कों की खस्ता हालत ने भाजपा के विकास के दावों की
पोल खोल कर रख दी है। शहर की वीआईपी सड़क कहे जाने वाले
माल रोड पर खड्डों की भरमार है।

मुख्यमंत्री और उनके मंत्री करनाल में विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने की बात करते हैं, लेकिन जो सरकार सड़क तक नहीं बना सकती उसने करोड़ों रुपए कागजों में ही खर्च कर दिए। हरपाल रोड़ ने कहा कि यमुना के साथ लगते गांवों में किसानों की फसलें जलभराव से बर्बाद हो रही है।

सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कोई प्रबंध नहीं किए। फसल बीमा योजना भी ढकोसला साबित हुई है। किसान खुद बताते हैँ कि उनके बैंक खातों से जबरन पैसे काटकर बीमा कर दिया जाता है मगर उनकी फसलें खराब होने के बाद एक रुपए का मुआवाजा भी नहीं दिया जाता।

जिला प्रवक्ता ने कहा कि जो सरकार पानी, सड़क और बिजली की व्यवस्था तक नहीं कर सकती उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं। कर्मचारी, किसान, मजदूर, व्यापारी, महिलाएं और युवा अपने साथ हुए छल का बदला भाजपा से लेंगे। हरियाणा में भाजपा की सरकार जाएगी और इनेलो की सरकार का आना तय है। इस अवसर पर अंकित डाबर, महिंद्र खोखर व शमशेर कलामपुरा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.