डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली को प्राचार्य डा.रामपाल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता रैली महाविद्यालय से चलकर, माल रोड से अंबेडकर चौंक, बस स्टैंड से होते हुए वापिस कॉलेज पंहुची।
स्वच्छता रैली के दौरान स्वंयसेवकों ने बस स्टैंड के समीप झुगी-झोंपड़ी क्षेत्र में श्रमदान कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया। प्राचार्य डा. रामपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप 100 घटें श्रमदान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जोकि 1 मई से 31 जुलाई तक जारी रहेगा। उन्होंने स्वंयसेवकों को अपने आस-पास मौहल्ले व पड़ोस की सफाई करने के लिए लोगों को जागृत करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने कहा कि जंहा स्वच्छता होती वंहा ईश्वर निवास करते हैं। इसलिए हमे स्वंय के साथ-साथ अपने आस-पास के वातावरण को भी साफ सुथरा रखना चाहिए।
प्राचार्य ने स्वंयसेवकों से अनुरोध किया कि मानसून के दौरान ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं जाने चाहिए क्योंकि यही मौसम पौधारोपण के लिए उचित होता है। इस मौके पर श्रमदान कार्यक्रम की संयोजक डा. मिनाक्षी कुंडु, प्रो.सुलोचना नैन सहित अन्य सभी मौजूद रहे।