करनाल में जीएसटी को लेकर कांग्रेस की तरफ से व्यापारी सम्मलेन का आयोजन किया गया, सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस की कई नेता व विधायक पहुंचे ,हुड्डा ने मंच के माध्यम से प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर कसा तंज !
जीएसटी को लेकर कांग्रेस अपनी राजनीती चमकाने में लगी हुई है आज करनाल में कांग्रेस की तरफ से करनाल रामलीला भवन में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया ,प्रदेश भर से व्यापारी पहुंचे इस सम्मेलन में ! पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंदर हुड्डा, विधायक व पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा समेत कांग्रेस के कई नेता इस सम्मेलन में पहुंचे ! हुड्डा ने मंच के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा ! हुड्डा का कहना है की हम जीएसटी का विरोध नही कर रहे जो जीएसटी की शर्ते है उसका विरोध हम कर रहे है , व्यापारी आज परेशान है, छोटे व्यापारी पर जीएसटी का ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है , हुड्डा ने मंच के माध्यम से प्रदेश सरकार पर निशाना साधा कहा आज व्यापारी मुख्यमंत्री से मिलने जाते है और मुख्यमंत्री जी उन्हें कहते है सभी व्यापारी करते है हेरा फेरी मै भी रहा हु लेकिन जब कपडे पर टैक्स ही नही था तो कहा से करते थे हेरा फेरी, टैक्स तो था नही तो कोनसी हेरा फेरी करते थे, कटाई करते थे और अब मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वो ही आदत बनी हुई है अबी भी कटाई करते है !