करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज एंव हॉस्पिटल में इंडियन कॉन्फिडेरेशन ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री की तरफ से लगाया गया रक्त दान शिविर , हैफेड़ के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
रविवार को स्थानीय कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में जिला चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन यूनियन तथा इंडियन कॉन्फिडेरेशन ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री साईंस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय चिकित्सा प्रयोगशाला प्रोफेशनलस वीक के समापन अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया ! जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ने रिब्बन काटकर इस रक्तदान शिविर की शुरुयात की ! वही विधायक ने वाह मौजूद लोगों को सम्भोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक दौर में बढ़ती हुई वाहनों की संख्या के चलते दुर्घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है और इन दुर्घटनाओं में कईं बार घायल व्यक्ति का रक्त अधिक मात्रा बह जाता है,जिसका विकल्प केवल रक्त ही होता है और इसकी पूर्ति केवल रक्तदाता द्वारा ही की जा सकती है, जिससे घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है ! रक्तदान एक बहुत ही पुण्य का कार्य भी है, प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति जो 18 से 60 वर्ष तक की आयु का हो उसे इस पुण्य कार्य में अवश्य भाग लेना चाहिए ! उन्होंने शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने वाले सभी आयोजको एवं रक्तदाताओं को यह पुण्य कार्य करने के लिए बधाई दी और भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया तथा रक्तदाता बैच लगाकर सम्मानित भी किया ! इस शिविर में 113 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक तौर पर रक्तदान किया
इस अवसर पर जिला चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन यूनियन की ओर से पदम सिंह ने गत 17 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय चिकित्सा प्रयोगशाला प्रोफेशनलस वीक के दौरान यूनियन द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विधायक को परिचित करवाया ! इस मौके पर जिला प्रधान मंजू शर्मा,नवीन कुमार,जय कुमार,तृप्ता चावला,जगदीश अरोड़ा,राजसिंह मान,बलवंत शर्मा,निर्मल रानी,गीता,महेश कुमार,प्रमोद कुमार,गौरव छाबड़ा,हरीश नागपाल,रश्मीकांत,डा०सचिन,डा० मानव,मीना चौधरी,कुशुम,पिंकी,प्रदीप कुमार,दवारिका प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे !