December 22, 2024
20370298_1483767751685167_1291714385_n

करनाल में लगी फैशन व लाईफ स्टाईल की एक विशाल प्रदर्शनी ,देश के कोने कोने से पहुँची फैशन डिज़ाइनर्स ! ज्वेल्स होटल में सिम्फनी द्वारा लगाई गई पांचवी प्रदर्शनी में स्टार्ट अप और मेक इन इंडिया की सोच की झलक दिखाई दे रही थी ! इस का उदघाटन करनाल डीसी डॉक्टर आदित्य दहिया ने किया, उन्होंने कहा कि सिम्फनी द्वारा लगाई प्रदर्शनी अलग हट कर है इसमें नए उद्यमियों विशेष तौर पर महिलाओं को जिस तरह से मंच प्रदान किया है वह सराहनीय है ,उन्होंने सिम्फनी प्रदर्शनी लगानी वाली लिबर्टी परिवार से हिमानी बंसल व पल्लवी सिंगला के इस कार्य की भी सराहना की ! वही इस अवसर पर मेयर रेणु वाला गुप्ता और सांसद अश्वनी चोपड़ा की पत्नी किरण चोपड़ा ने प्रदर्शनी की सराहना की !

सिम्फनी की संचालिका हिमानी बंसल तथा पल्लवी सिंगला ने बताया कि लगाई गई इस प्रदर्शनी में तीस स्टाल लगाये गये थे इसमें स्टार्ट अप के तहत अपना काम शुरू करने बालो को प्रोत्साहित किया जिसमें देश भर से 30 फैशन डिज़ाइनर्स पहुँची ! इस प्रदर्शनी में चांदी की जूलरी, नक्काशी,एम्ब्रॉइडी, चांदी के वर्तन,डिजाइनरों के तैयार परिधान,प्रदर्शित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.