बुधवार को अल सुबह अचानक बारिश आ जाने से लोगों का जन जीवन प्रभावित हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार अगले 2 दिन तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
सुबह 4 बजे तेज बरसात के साथ चली तेज हवाएं सड़को पर हुआ जलभराव ,करनाल कपड़ा मार्किट में कई दुकानों में पानी घुस गया।
इससे पहले बीते हफ्ते भी आईएमडी ने हरियाणा के कई जिलों में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की थी. तब तूफान और बारिश की वजह से अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और पानीपत जैसे जिलों में कई जगहों पर पेड़ व बिजली के खंभों के गिरने की सूचना मिली थी.
इस दौरान राज्य में कुछ लोगों के मारे जाने की खबरें भी आई थीं. इसके अलावा बिहार और झारखंड के कई जिलों में तूफान और बारिश के कहर ने जान-माल को काफी नुकसान पहुंचाया था.
उधर, खबरों के मुताबिक केरल और गोवा में झमाझम पानी बरसाने के साथ मानसून अब महाराष्ट्र में भी दस्तक दे चुका है.
अगले दो-तीन दिनों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग पहले ही मानसून की बारिश के सामान्य रहने की उम्मीद जता चुका है. अपने पूर्वानुमान में उसने यह भी कहा है कि देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भी इस साल अच्छी बरसात देखने को मिलेगी.