अक्सर हम बेहद ही लापरवाह हो जाते हैं। अपनी ही मस्ती में ये भुल जाते हैं कि हमें किन चीजों का ध्यान रखना है।
यमुनानगर के पांजूकालिपा में मंगलवार को एक युवक को मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर लीड से गाने सुनने के दौरान करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है।
फिलहाल युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर में रखवा दिया गया है।
पांजूकालिपा निवासी 18 वर्षीय ठाठ सिंह मंगलवार दोपहर बाद अपने घर मोबाइल को चार्जिंंग पर लगाकर गाने सुन रहा था। इस दौरान उसे अचानक से झटका लगा।
जिससे वह नीचे गिर गया। नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे तो ट्रामा सेंटर रैफर कर दिया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि करंट मृतक के कान से होता हुआ ब्रेन में पहुंचा।
इसी के चलते मृतक का ब्रेन फेल हुआ और उसकी मौत हो गई। हाल ही में इस तरह के अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं।
बता दें कि मृतक ठाठ ने पुराना लावा का चाइनीज फोन खरीदा था, सका चार्जर और ईयरफोन दोनों ही चाइनीज थे।
इस हादसे पर गांव के सरपंच का कहना है कि दोपहर को बिजली कट लगने के बाद जब लाइट आई तो काफी सारे घरों के उपकरण जल गए थे। कट लगने के बाद शायद डबल फेज लाइट आने से ये हादसा हुआ है।