करनाल गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के जन्मदिवस पर श्रीकृष्ण कृपा धाम में रक्तदान शिविर लगाया गया। श्रीकृष्ण कृपा युवा मंच और न्यू करनाल प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन की ओर से लगाए शिविर में 108 यूनिट रक्तदान हुआ।
मेयर की बेटी ने रिबन काट कर शिविर का उदघाटन किया।इस मौके पर राजिंद्र मदान रामा और राजिंद्र मलिक ने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज दुनिया को गीता का संदेश दे रहे हैं। आज उनके जन्मदिन पर यह रक्तदान शिविर लगाया गया। जो रक्त एकत्रित हुआ है उसका प्रयोग थैलीसीमिया पीडि़त बच्चों की मदद के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, क्योंकि यह दान करके हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं। किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा ओर कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। इससे पहले सुबह सफाई अभियान चलाया गया और हवन यज्ञ भी हुआ।
इस अवसर पर राजिंद्र सिंह मलिक, परमजीत सिंह आहूजा, राजेंद्र मदान रामा, दविंद्र कथूरिया, अनिल खुराना, दीपक गुप्ता, दीपक ढींगड़ा, राजू नारंग, आरके विज, बिट्टू कथूरिया, मुरलीधर शर्मा, गुरदीप सिंह, जितेंद्र सचदेवा, हरिकिशन गुप्ता, पारूल, संजय गांधी, मोहित मदान व दिनेश गर्ग मौजूद रहे।