करनाल 6 वर्षीय मासूम बच्चे की स्कूल बस के पिछले टायर के निचे आने से मौत , स्कूल बस कंडक्टर और ड्राईवर की लापरवाही से हुआ हादसा, परिजन किसी बात को लेकर नही करवा रहे कोई पुलिस कारवाई लेकिन परिजनों में है गुस्सा, यूकेजी क्लास में पढ़ता था बच्चा, जडोली गाँव की घटना, बाबा राम दास विद्यापीठ की थी स्कूल बस !
करनाल स्कूल बस कंडक्टर और बस ड्राईवर की लापरवाही से गई 6 वर्षीय स्कूली बच्चे की जान, बस कंडक्टर कर रहा था बच्चे को निचे उतारते हुए फोन पर बात और ड्राईवर ने नही दिया ध्यान जिस कारण पीछे जाते हुए बच्चा आया पिछले टायर की चपेट में और मोके पर हुई उसकी मौत!
वही इस पुरे मामले में परिजन कोई भी पुलिस कारवाही नही करवाना चाहते है लेकिन परिजनों में गुस्सा पूरा है और हो भी क्यों ना माँ- बाप ने अपना मासूम बच्चा जो खोया है जिसने दुनिया में अभी कुछ देखा भी नही था ठीक से,उम्र सिर्फ 6 साल, घटना करनाल के गाव जडोली की है!
जब बाबा राम दास विद्यापीठ स्कूल की बस बच्चो को जडोली गाव में उतार रही थी तभी बस कंडकटर फोन पर बात कर रहा था और जब सभी बच्चे निचे उतरे तो मृतक भूमन भी बस की पीछे की तरफ जा रहा था अपने घर जाने के लिए तभी बस कंडक्टर बात करते करते बस में चढ़ गया और बस ड्राईवर ने ध्यान नही दिया जिस कारण मासूम भूमन बस के पिछले टायर की चपेट में आ गया और उसकी मोके पर ही मोत हो गई !
मामला बढ़ता देख बस ड्राईवर मोके से भागा लेकिन मोजुदा लोगो ने उसे पकड़ लिया मामले की सुचना मिलते पुलिस मोके पर पहुंची पहले तो बस को कब्जे में लिया और उसके बाद गाव में परिजनो से बात करने लगी लेकिन इस मामले में पुलिस भी कुछ न कर पाई क्यूंकि परिजन इसमें कोई कारवाही नही करवाना चाहते है !