2 मई 2018 को करनाल के दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 के विद्यार्थियों ने नशा विरोधी जागरूकता अभियान हेतु जागरूकता रैली में हिस्सा लेकर लोगों को जागरुक किया।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना राय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को विद्यालय परिसर से शुरू किया । विद्यार्थियों ने नशे को जीवन हेतु हानिकारक बताते हुए इसे जन जन का विरोधी और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया ।
उन्होंने अध्यापक-अध्यापिकाओं के साथ मिलकर करनाल शहर के सेक्टर 7 इलाके में घूम-घूम कर लोगों से नशे का विरोध करने का अनुरोध किया
उन्होंने रैली में हिस्सा लेते हुए लोगों को तंबाकू जैसे नशे से दूर रहने की अपील की । उन्होंने तंबाकू के बुरे प्रभावों से लोगों को अवगत कराया तथा लोगों को यह बताने का प्रयास किया कि तंबाकू किस प्रकार जानलेवा है ।
जो उनके जीवन के लिए खतरा सिद्ध हो सकता है । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना राय सिंह ने नशे को जीवन के लिए हानिकारक बताते हुए इसे समाज के लिए एक बहुत बड़ी बुराई और अनावश्यक वस्तु बताया । उन्होंने विद्यार्थियों को इससे दूर रहने तथा लोगों को जागरुक करने का संदेश दिया ।
उन्हीं की प्रेरणा स्वरुप विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली में हिस्सा लेते हुए लोगों को नशे के विरोध में अपील करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती शालिनी नारंग तथा विद्यालय के अध्यापक – अध्यापिकाएं मौजूद थे ।