मुख्यमंत्री कल 3 मई को करनाल में 6 परियोजनाओं का शिलान्यास पंचायत भवन से, गौशालाओं का उद्घाटन व शिलान्यास तथा नूरमहल में समाधान दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 मई गुरूवार को पंचायत भवन परिसर से करीब 40 करोड़ 68 लाख रूपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इसके पश्चात श्रद्धानन्द अनाथालय ट्रस्ट की ओर से बनाई गई महर्षि दयानन्द गौशाला तथा जिला जेल कॉम्पलैक्स में बनने वाली गौशाला की आधारशिला रखेंगे। इसके अतिरिक्त बाद दोपहर 2 बजे होटल नूरमहल में कॉमर्स एंड इण्डस्ट्री विभाग की ओर से आयोजित समाधान दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बुधवार को कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर प्रबंधों का जायजा लिया। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री पंचायत भवन परिसर में 26 करोड़ 74 लाख रूपये की लगात से तैयार की जाने वाली सिंचाई विभाग की दो परियोजनाओं, 3 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सैक्टर-16 में बनने वाले सामुदायिक केन्द्र, 1 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत से काछवा गांव में बनने वाले सामुदायिक केन्द्र, कर्ण स्टेडियम में 8 करोड़ रूपये की लागत से बनाए जाने वाले 8 लेन के सिंथेटिक ट्रेक तथा लोक निर्माण विभाग (बी. एंड आर.) द्वारा 1 करोड़ 19 लाख रूपये की लागत से अलीपुर खालसा से पुण्डऱी तक बनाई जाने वाली सडक़ का शिलान्यास करेंगे। उन्होने बताया कि सिंचाई विभाग की परियोजनाओं में जनेसरों-सीकरी रोड़ के निकट पश्चिमी यमुना नहर की बुर्जी नम्बर-17800 पर पुल का पुर्ननिर्माण तथा नहर के किनारों को कंकरीट लाईनिंग से पक्का किया जाएगा। जबकि करनाल-काछवा रोड़ पर भी डब्ल्यू.जे.सी. के पुराने पुल का पुर्ननिर्माण किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि पंचायत भवन के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री करनाल-कैथल रोड़ पर स्थित राज घराना बैंक्वटहाल के सामने श्रद्धानन्द अनाथालय ट्रस्ट की महर्षि दयानन्द गौशाला का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जिला जेल परिसर में बनाई जाने वाली गौशाला के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे।