सी.आई.ए-1 करनाल की टीम ने इलाका थाना कुन्जपुरा से सुचना प्राप्त होने पर दोपहर के समय आरोपी कमल उर्फ कल्लू पुत्र भ्रम सिंह वासी गांव भूरा थाना कैरान जिला शामली यु.पी. हाल डेरा भागीरथ जिला शामली यु.पी. को थाना कुन्जपुरा में दर्ज मुकदमा नं0- 118/12.04.18 धारा 379-ए,34 भा.द.स. में गिरफतार करके माननीय अदालत के सामने पेशकर दिनांक 16.04.18 तक पुलिस रिमांड प्राप्त किया।
रिमांड के दौरान आरोपी ने 07 अन्य वारदातें स्नैचिंग बारे खुलासा किया। उनने पुलिस पूछताछ में वारदातों में शामील रहे अपने साथी आरोपी रविन्द्र पुत्र रतिभान वासी मस्तगढ़ थाना झिंझाना जिला शामली यु.पी. बारे भी बतलाया।
आरोपी ने कई वारदातें कबूली हैं। गांव सरफाबाद थाना कुन्जपुरा के ईलाका, सेक्टर – 13, सेक्टर – 4, कुटिल गांव से, गांव बड़सत से, घरौंड़ा से तथा पक्के पूल मधुबन से स्नैचिंग की वारदातों को कबूला है।
आरोपी कमल उर्फ कल्लू उतर प्रदेष में दर्ज कई चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।