संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भारत विकास परिषद अभिमन्यु शाखा ने मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शाखा सदस्य अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए और डा. भीमराव की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां प्रज्जवलित की। इस मौके पर ओमप्रकाश बिबियान ने कहा कि भारत रत्न डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने अपने जीवन के 65 वर्षों में देश को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, औद्योगिक, संवैधानिक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में अनगनित कार्य करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
समाजसेविका रीटा आहूजा ने कहा कि डा. अंबेडकर ने संविधान का निर्माण सबको समानता का अधिकार दिया। लोगों को जागरूक किया और भेदभाव को समाप्त करने का काम किया। हमारी डा. भीमराव अंबेडकर को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें। इस अवसर पर सुरेंद्र सांदल, हैरी सांदल, कृश्मा, सतीश मल्होत्रा, सुरेंद्र आहूजा, रीटा आहूजा सतपाल, ओमप्रकाश बिबियान, जयपाल, अजीत सिंह, वेदप्रकाश, लखमीचंद, राकेश बस्सी, व रजनीश चोपड़ा मौजूद रहे।