December 23, 2024
rohit kumar karnal hounered

करनाल भारत विकास परिषद श्री राधा कृष्ण शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह तृप्ति हाल करनाल कल्ब में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रख्यात सिने अभिनेता यशपाल शर्मा ने भी शिरकत की। कार्यक्रम अध्यक्ष भारत विकास परिषद हरियाणा उत्तर के अध्यक्ष डॉ. परमजीत पाहवा थे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एस.पी. चौहान, विशिष्ट अतिथि नगर निगम के डिप्टी मेयर मनोज वधवा तथा परिषद् के क्षेत्रीय मंत्री जोगिन्द्र मदान रहे।

सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया और वन्दे मातरम के गायन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। परिषद के प्रांतीय महासचिव प्रो. अमरनाथ शर्मा ने परिषद् के पदाधिकारियों व सदस्यों को दायित्व ग्रहण करवाया। परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अरविन्द सिंघल व संयोजक संगठन सुरेन्द्र सांदल ने भी इसमें सहयोग किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रख्यात सिने अभिनेता यशपाल शर्मा ने देश की मौजूदा परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कवियों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वह हास्य विनोद छोडक़र देश की गंभीर परिस्थितियों पर अपने काव्य की रचना करे। उन्होंने कहा कि समस्त देशवासियों को अपनी जिम्मेवारी देश के प्रति भी समझनी होगी तभी हमारा देश सर्वांगीण विकास की दिशा में अग्रसर हो सकेगा। देश में बढ़ते आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने मिलजुल कर इसका सामना करने का सभी को आह्वान किया।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. परमजीत पाहवा ने कहा कि परिषद का मूल उद्देश्य देशवासियों में सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण की भावना पैदा करना है। भारत विकास परिषद श्री राधा कृष्ण शाखा के पिछले वर्ष 35 कार्यक्रम आयोजित करके समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य किया। इस मामले में उन्हें आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि परिषद आगामी वर्ष में इससे भी बढ़ चढक़र कार्य करेगी।

समारोह को मुख्य अतिथि एस.पी. चौहान, विशिष्ट अतिथि मनोज वधवा व प्रो. जोगिन्द्र मदान, दायित्व प्रदाता प्रो. अमरनाथ शर्मा, परिषद अध्यक्ष गौरव खुराना ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आयोजको द्वारा प्रख्यात सिने अभिनेता यशपाल शर्मा, एस.पी. चौहान, मनोज वधवा, प्रो. जोगिन्द्र मदान, डॉ. परमजीत पाहवा, प्रो. अमरनाथ शर्मा, अरविन्द सिंघल, सुरेन्द्र सांदल व संस्था के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मरवाहा तथा प्रैस फोटोग्राफर रोहित कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नन्द खुराना, गौरव खुराना, प्रिंयका कठपाल, सुरेन्द्र मरवाहा, संजय बत्तरा, जोगिन्द्र जुड, अमित आर्य, मुकेश जग्गा, प्रीति जग्गा, डॉ. अशोक गुप्ता, सुचेता गुप्ता, अशोक महेन्द्रु, नरेन्द्र अरोड़ा, अनिल अरोड़ा, दलीप मोंगा, मनोज कठपाल, नीलम खुराना, केशव खुराना, नीलम जुड सहित संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.