January 15, 2025
cheater

CM सिटी करनाल में शातिर महिला ठग व नकली हरियाणा पुलिस की आईजी बन लोगों को ठगने वाली महिला गिरफ्तार ,सरकारी नौकरियां लगवाने के नाम पर कई युवाओं से ले चुकी है लाखों रूपए ! करनाल थाना सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई लोगों को बना चुकी है अब तक ठगी का शिकार, वही थाने में हुई प्रेस वार्ता के दौरान महिला ने जमकर हंगामा किया और बताया अपने आप को बेकसूर ,देखें और शेयर करें लाईव वीडियो


करनाल पुलिस ने एक शातिर ठग महिला को गिरफ्तार किया है ,अपने आप को आईजी बताकर सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगो से पैसे ठगती थी रमनदीप कौर ! करनाल के अशोका नर्सरी की रहने वाली है यह शातिर महिला ,पहले भी कई मामले दर्ज है इस पर ! करनाल के बांसा गांव के एक युवक ने दी थी शातिर महिला के खिलाफ शिकायत कि इस लेडी ने अपने आपको इस बार विजिलेंस की उच्च अधिकारी बताया ओर पुलिस में भर्ती करवाने की एवज में उससे 15 लाख की मांग की थी और आधे पैसे पहले देने की मांग की थी और लगभग साढ़े 6 लाख रूपए ले लिए थे और हर तरह के पुलिस के काम करवा देगी यह महिला कहती थी ! जिसकी शिकायत के आधार पर करनाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया और आज पुलिस ने शातिर महिला को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने महिला को एक दिन के रिमांड पर लिया है और अब पुलिस इस शातिर महिला से पुलिस की वर्दी और पैसे कि बरामदी करेगी और कौन कौन इसके साथ इस गिरोह में शामिल है उनका पता लगा उन्हें भी गिरफ्तार करेंगी ! वही प्रेस वार्ता के दोरान इस महिला ने थाने में भी मिडिया के सामने जमकर हंगामा किया और ड्रामा करते हुए अपने आप को बेकसूर बताया ! वही पुलिस के मुताबिक महिला पर तकरीबन 10 के करीब मामले पहले भी दर्ज हैं महिला का आरोप है कि मुझे गलत फंसाया गया है मेरा जमीन का झगड़ा चल रहा था और पुलिस ने पैसे लेकर मेरे ऊपर मामला दर्ज किया है और जो पिछले मामले बता रहे हैं मैं उनसे बरी हो चुकी हूं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.