मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया करनाल में लगे 129 सीसीटीवी कैमरों का उदघाटन, इन कैमरों की मदद से पुरे शहर पर करनाल पुलिस रखेंगी नजर, ट्रैफिक और अपराधिक गतिविधियों पर होगी अब पुलिस की पैनी नजर, करीब 10 करोड़ रूपए की कीमत के यह कैमरे शहर के मुख्य सभी चौक चोराहो पर लगाए गए !
सावधान अब आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले और ट्रैफिक नियमो की उलंघना करने वालों पर अब करनाल पुलिस कसेगी अपना शिकंजा क्यूंकि अब सीएम सिटी करनाल अब 129 सीसीटीवी कैमरों की नजर में है ! अब तीसरी आँख के माध्यम से पुलिस शहर की गतिविधियों पर नजर रखेगी जी हां आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल को करोड़ो रुपए के विकास कार्यो की सोगात देने के साथ जिला सचिवालय के पुलिस कंट्रोल से 129 सीसीटीवी कैमरो का उदघाटन किया है !
जिसके मदद से अब पुलिस शहर पर पैनी नजर रख पाएगी ! करीब 10 करोड़ रूपए की लागत के यह सीसीटीवी कैमरे शहर के मुख्य चोक चोराहो पर लगाए गए है जिसके माध्यम से पुलिस को अब अपराधिक घटनाओ और ट्रैफिक नियमो की उलंघना करने वाले लोगो पर नकेल कसने में मदद मिलेगी !
मुख्यमंत्री खट्टर के करनाल दौरे का आज दूसरा दिन था ,सबसे पहले करनाल के निजी होटल में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल के भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ कर रहे विधानसभा की बैठक,भाजपा के सभी कार्यकर्ता बैठक में मौजूद, 2019 की चुनावी तैयारियो के मध्य नजर की जा रही यह अहम बैठक ,मीडिया को रखा गया बैठक से दूर ! वही इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय पंचायत भवन से किया करोड़ो रुपये की विकास कार्यो की परियोजनाओ का शिलान्यास व उद्घाटन !