राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय 22वें अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव रेवरी-2018 का रविवार को रंगारंग समापन हो गया। ओवरऑल ट्राफी पर शेर-ए-कश्मीर युनिवर्सिटी, जम्मू ने कब्जा किया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान एवं गौ अनुसंधान संस्थान (डुवासु) मथुरा रनरअप रही।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के उप-महानिदेशक (शैक्षणिक) डा. एनएस राठौर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मान वैंचर के एमडी एसएस मान वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
युवा महोत्सव के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस युवा महोत्सव में 7 विश्वविद्यालयों के करीब 150 छात्र और छात्राओं ने अलग-अलग विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया और अपनी अमिट छाप छोड़ी। समारोह में फैशन शो (पहनावा) का जलवा भी देखने को मिला। अपने अपने प्रदेश के पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों ने एनडीआरआई में लघु भारत का अहसास करवाया। विद्यार्थियों ने बेहतरीन कोरियाग्राफी के माध्यम से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।
डा. राठौर ने शोधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवा वर्ग जो कुछ ठान लेता है उसे करके ही छोड़ता है और वह अब नव भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने युवाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा महोत्सव के दौरान आपने साबित कर दिखाया कि भारतीय संस्कृति आपके रोम रोम में बसी हुई है। युवा महोत्सव के बहाने देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी एक मंच पर एकत्रित हुए हैं, इससे एकता एवं भाईचारे की भावना को बल मिलेगा।
संस्थान के निदेशक डा. आरआरबी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि सभी के अंदर कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है, आवश्यकता है तो सिर्फ इसे पहचानने की। इस प्रकार के युवा महोत्सव से विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा में निखार लाया जा सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को शोध के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए, ताकि सर्वांगीण विकास हो सके।
चीफ होस्टल वार्डन डा. जेके कौशिक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) डा. बिमलेश मान, डा. लता सबीखी, डा. एके सिंह, डा. राकेश कुमार, डा. रूबिना, डा. योगेश खेतरा, डा. पीएन राजू, डा. टीके दत्ता, डा. एसके तोमर, एनडीआरआई स्टूडेंट काउंसिल की प्रेसिडेंट शिवानी मल्होत्रा सहित अन्य वैज्ञानिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
क्लासिकल और वेस्ट्रन डांस में मेजबान टीम रही प्रथम
तीन दिवसीय युवा महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। क्लासिकल और वेस्ट्रन डांस में मेजबान टीम (राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान) ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं शेर-ए-कश्मीर युनिवर्सिटी जम्मू ने क्लासिकल डांस में और महाराष्ट्र पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय ( मापसु ) ने वेस्ट्रन डांस में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
सॉलो वॉक्स में शेर-ए-कश्मीर युनिवर्सिटी जम्मू पहले, आईएआरआई दूसरे स्थान पर रही। ड्यूट डांस में शेर-ए-कश्मीर युनिवर्सिटी जम्मू प्रथम व आईवीआरआई द्वितीय स्थान पर रही। वहीं फोक डांस में महाराष्ट्र पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय ( मापसु ) एवं एनडीआरआई ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वन एक्ट प्ले में महाराष्ट्र पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय ( मापसु ) पहले, जम्मू दूसरे व आईवीआरआई तीसरे स्थान पर रही।
इसी प्रकार स्किट में एनडीआरआई पहले, पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान एवं गौ अनुसंधान संस्थान (डुवासु) मथुरा दूसरे व आईवीआरआई तीसरे स्थान पर रही। कोरियोग्राफी में मापसु पहले पायदान पर, डूवासु दूसरे व एनडीआरआई तीसरे पायदान पर रही।