माँ झंडेवाली सेवा समिति द्वारा करवाई जा रही मां की चौकियों में संत-महात्माओं का आना लगातार जारी है। सबसे पहले आज पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना करवाकर माँ की पवित्र ज्योति का प्रकाश किया गया। ज्योति प्रचण्ड श्रीमती एवं श्री सुरेन्द्र गुप्ता पूर्व प्रधान श्री कृष्ण गौशाला द्वारा किया गया।
आज माँ झंडेवाली की चौकी में पूज्यपाद, गीता मनीषी, महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज की गरिगामयी उपस्थिति एवं आशीर्वचन रहे। ज्ञानानन्द जी महाराज ने माँ झंडेवाली से आशीर्वाद लिया एवं भक्तों को गीता पर अपने शुभवचन सुनाएं। उन्होंने कहा कि माँ के नवरात्रे वर्ष में दो बार यानी 18 दिन वर्ष में आते हैं। इन 18 दिनों में जो भी भक्त माँ की उपासना करता है। पूजा अर्चना करता है उसको कभी कोई कष्ट नहीं होता। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी संस्थाओं को जोड एक सनातन धर्म की संस्था बनाई जाए।
जिसमें सभी का सहयोग हो। स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने पंडाल में बनाई गई गुफा की भी तारीफ की उन्होंने कहा कि ऐसी गुफा किसी चौंकी में पहली बार देखी गई है। इस गुफा से वह बहुत प्रभावित नजर आए। इसके अतिरिक्त आज माँ का आशीर्वाद लेने स्वामी युगल किशोर जी भी पधारे। उन्होंने माँ की पवित्र ज्योति के आगे नतमस्तक हो माँ का आशीर्वाद लिया।
मां का गुणगान अमृतसर के प्रसिद्ध टीवी कलाकार सोनू गिल ने किया। इसके अतिरिक्त विशेष आमंत्रित सदस्यों में वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश कालडा जी परिवर सहित, श्रीमती एवं श्री संजय चावला, एमडी आरके फार्मा, दिल्ली, सदस्य कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड श्रीमती एवं श्री राकेश नागपाल माँ का आशीर्वाद लेने पहुंचे। माँ को चोला अर्पण श्रीमती एवं श्री राजेश खुराना ने किया।
श्रृंगार का लाभ श्रीमती एवं श्री शशी टण्डन, श्रीमती एवं श्री रिंकू चौधरी, श्रीमती एवं श्री मंगत राम जग्गा समाजसेवी, श्री नरेन्द्र बवेजा के अलावा डिप्टी मेयर श्रीमती एवं श्री मनोज वधवा, श्रीमती उषा एवं श्री विनोद राणा, श्रीमती एवं श्री राहुल राणा, श्रीमती एवं श्री दिनेश खुराना, श्रीमती एवं श्री राकेश गुलाटी व दिनेश गुलाटी ने उठाया।
रोज की तरह देशभक्ति गीत, डांडिया के उपरांत एक तू सच्ची सरकार मां झंडेवाली के उपरांत आरती की गई। आरती का लाभ श्रीमती एवं श्री दिनेश चोपडा ने उठाया। जैसे कि ज्ञात है कि माँ झंडेवाली सेवा समिति सामाजिक कार्यों में भी बढचढ कर भाग लेती है उसी कडी मेें भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहीदी दिवस पर आज चावला लैब में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें समिति के सेवादारों ने भी बढचढ कर भाग लेते हुए रक्तदान किया।
वैसे संस्था द्वारा उज्ज्वल डोनर्स क्लब के संदीप सचदेवा जी के साथ मिलकर पहले से ही 365 दिन 365 रक्तदान पहले ही चलाया हुआ है जिसमें दोनों संस्थाओं की तरफ से प्रतिदिन एक रक्तदान किया जाता है। आज की चौकी में सेवादारों में चन्द्रवीर भाटिया, नवीन भल्ला, कमल मुंजाल, जुगल बठला, विनीत खेडा, नरेश गोयल, आनन्द शर्मा, मोहित बत्रा, संजय बतरा, मनोज बत्रा, सुशील विशम्भू, महेश गुलाटी, श्रवण बठला, सुदर्शन कंसल एवं महिला सेवादारों में उमा भारती, ईशा बठला, आशा अरोडा, अनुराधा भाटिया, संगीता शर्मा, अनीता बठला, मीनू अरोडा, हेमा बतरा, निधि भल्ला सहित अनेक सेवादार उपस्थित थे।