दुआ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्यअतिथि करनाल के सीजेएम सूर्य चन्द्र कांत ने किया। जिला बाल कल्याण समिति के चेयरमैन सुरेन्द्र मान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शिविर में पहुंचने पर शिविर का आयोजन करने वाली संस्था भारत विकास परिषद श्री राधा कृष्ण शाखा के अध्यक्ष गौरव खुराना व अस्पताल संचालक डा. राकेश दुआ ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का अभिनन्दन किया।
करनाल के सीजेएम सूर्य चन्द्र कांत ने अपने संबोधन में कहा कि दानवीर कर्ण की धरती पर इस तरह के शिविर का आयोजित होना जरूरतमंद लोगों के लिये सौभाग्य की बात है और इसके लिए वह आयोजकों का धन्यवाद करते हैं। इस कार्य में निश्चित रूप से बाकि लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
चिकित्सा शिविर में लगभग 450 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जिसको डॉ. राकेश दुआ, डॉ. सरबजीत सिंह, डॉ. मनोज खुराना, डॉ. श्रैया वर्मा व डॉ. शिवा वर्मा ने जाचं करके उनकी नसों की जांच की। कई मरीजों की फिजीयोथैरेपी की गई, हड्यिों की जांच हुई व दांतो के दर्द के निवारण के लिए उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये। कई मरीजों के एक्सरे भी नि:शुल्क किये गये।
शिविर में सेवा कार्य के लिये गौरव खुराना, मनोज कठपाल, प्रियंका आजाद, कठपाल, अनिल अरोड़ा, जोगिन्द्र जूड़, प्रमोद नागपाल, संजय बत्तरा तथा गुरदीप सिंह परिषद् की तरफ से उपस्थित रहे।