हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मीटिंग डेरा कार सेवा में युवा प्रदेश अध्यक्ष हरप्रीत सिंह नरूला की अध्यक्षता में हुई। बैठक
में कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा को असंध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने और उनसे अभद्र व्यवहार करने की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
पुलिस महानिरीक्षक से मांग की गई कि जिन पुलिसकर्मियों ने यह गलत कार्रवाई की है और जगदीश सिंह झिंडा का अपमान किया है उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया जाए। हरप्रीत सिंह नरूला ने कहा कि जगदीश सिंह झिंडा गत दिवस असंध के कब्र चौक पर पहुंचे थे और यहां वह कार्यकर्ताओं के साथ कब्र चौक का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की मांग कर रहे थे।
इस दौरान पुलिस ने अचानक पहुंचकर उन्हें बिना किसी कारण हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जगदीश सिंह झिंडा के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें अपमानित किया गया। हरप्रीत सिंह नरूला ने कहा कि जगदीश सिंह झिंडा हरियाणा सरकार द्वारा गठित की गई 41 सदस्यीय कमेटी के प्रधान हैं, जो हरियाणा में इतिहासिक गुरुद्वारों की देखरेख कर रही है।
सभी प्रकार की सेवा यही कमेटी करती है। प्रदेश के 16 लाख सिखों का प्रतिनिधित्व यह कमेटी करती है। पुलिस ने महान शख्सियत के साथ जो व्यवहार किया है उसकी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पुरजोर निंदा करती है। इस अवसर पर गुनीत सिंह, हरभजन सिंह, रणजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, अमृतपाल सिंह, जगजीत सिंह, बलविंद्र सिंह बिल्ला, हरविंद्र सिंह व सुखवंत सिंह चीमा मौजूद रहे।