- अप्रैल 2026 में नई खेल नर्सरियां अलॉट होंगी
- खेल नर्सरियों के बंद होने के बाद खिलाड़ी परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएगें
करनाल : ब्रेकिंग न्यूज : पिछले 10 माह से जिले में चल रही 83 खेल नर्सरियां 31 जनवरी को दो माह के लिए बंद हो जाएगी। अप्रैल 2026 में नई खेल नर्सरियां अलॉट होंगी। इन खेल नर्सरियों के बंद होने के बाद खिलाड़ी परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएंगे। जबकि खेल नर्सरियों के कोच ग्रेडिंग पाने के लिए अपना-अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे कि आखिर उनकी खेल नर्सरी के कौन-कौन से खिलाड़ी स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल किए है। इन खेल नर्सरियों के प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें ग्रेडिंग दी जाएगी। करनाल में चल रही 83 खेल नर्सरियों में से 30 सरकारी व 53 निजी सेंटरों में चल रही थी। यह रिपोर्ट कार्ड मुख्यालय में भेजा जाएगा।
मार्च में दोबारा शुरू होगा नया सत्र
31 जनवरी को बंद होने के बाद फरवरी महीने में मूल्यांकन व नई खेल नर्सरियों के अलॉटमेंट को लेकर काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान खिलाड़ियों के चयन व कोचों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। पहली बार प्रत्येक निजी खेल नर्सरी के कोच को अपने सेंटर की रिपोर्ट खुद तैयार कर मुख्यालय को सौंपनी होगी। इसमें रिपोर्ट कार्ड में खिलाड़ियों की उपस्थिति कि सत्र के दौरान बच्चों की हाजिरी का रिकॉर्ड व खिलाड़ियों को मिलने वाली डाइट व खेल उपकरणों की स्थिति क्या है।
नौ माह से डाइट मनी नहीं मिली, खिलाड़ियों को इंतजार
खेल विभाग की तरफ से खेल नर्सरियों को बंद की जा रही है लेकिन खिलाड़ियों को पिछले नौ माह से डाइट राशि का इंतजार है। आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ी नियमित तौर पर नर्सरियों में आकर प्रशिक्षण नहीं ले रहे हैं। करीब दो हजार से अधिक खिलाड़ी पिछले नौ डाइट राशि से वंचित चल रहे हैं। एक खेल नर्सरी में 25 खिलाड़ी है। आठ से 14 वर्ष के खिलाड़ी के 1500 रुपए प्रति माह तथा 15 से 19 साल के खिलाड़ियों को दो हजार रुपए प्रति माह डाइट मनी दी जाती है। दो हजार से
अधिक खिलाड़ियों की डाइट मनी नहीं मिली है।
31 जनवरी को खेल नर्सरियां समाप्त हो जाएगी। खिलाड़ियों की डाइट राशि जल्द ही मुख्यालय से जारी कर दी जाएगी। कोचों को अपनी खेल नर्सरी का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार करके देना है।
राजबीर रंगा, जिला खेल अधिकारी, करनाल ।