- इंद्री के रामलीला ग्राउंड में मीटिंग का हुआ आयोजन
करनाल ब्रेकिंग न्यूज : होप टू हैप्पीनेस की मीटिंग में गुरुवार को इंद्री के रामलीला ग्राउंड में रही जिसमें सुनील मदान को अगले 3 वर्षों के लिए सर्व सहमति से होप टू हैप्पीनेस h2h का अध्यक्ष बनाया गया। उनका नाम संस्था के सदस्य मोहित गांधी ने आगे किया। जिसका सभी मेंबरों ने मिलकर समर्थन किया सुनील मदान पिछले 3 सालों से होप टू हैप्पीनेस की अध्यक्षता कर रहे हैं। सुनील मदान करनाल में बहुत सामाजिक संस्थाओं में सेवा कर रहे हैं।
जरुरत मंद लोगों की सेवा होप टू हैप्पीनेस करता रहेगा
मदान बताया कि जैसे वह पहले सेवा कर रहे हैं आगे भी ऐसे ही बढ़-चढ़कर असाहय व जरुरत मंद लोगों की सेवा होप टू हैप्पीनेस करता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को 600 कंबल 400 स्कूल बैग 50 से अधिक जानवरों का इलाज, 200 लोगों के लिए दवाई की व्यवस्था की जो सभी के सहयोग के बिना जरूरी नहीं हो सकती थी। इस मौके मोहित गांधी, अशीष कपुर, दिप्ती भाटिया, अभिषेक गांधी, मोनिका भाटिया, अनिल रेहलन ,अभिषेक भारद्वाज ,शुभम अरोड़ा , उपस्थित रहे ।