करनाल: ब्रेकिंग न्यूज : रेडक्रॉस के सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि रेडक्रॉस की प्राथमिकता रक्त की कमी से किसी की जान न जाए। रक्त की कमी को देखते हुए गुरुवार को रेडक्रॉस कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ताकि थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को रक्त की कमी न हो। जिसमें 75 युवा व युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान तीन बेटियों ने भी रक्तदान कर महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूकता भरा संदेश दिया।
थैलेसीमिया के बच्चों के लिए रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे
उन्होंने इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और शिविर में आए सभी युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इसी तरह निरंतर थैलेसीमिया के बच्चों के लिए रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. संजय वर्मा के नेतृत्व में सिविल अस्पताल की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।