हरियाणा के करनाल जिले के सेक्टर 12 इलाके में आज जिला प्रशासन और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की ओर से अवैध निर्माणों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुड्डा विभाग (अब एचएसवीपी) का दस्ता पीला पंजा (जेसीबी मशीन) लेकर पहुँचा और वाल्मीकि बस्ती क्षेत्र में बने दर्जनों अवैध मकानों को जमींदोज कर दिया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने कार्रवाई का कड़ा विरोध किया और कुछ दिनों का समय देने की मांग की, लेकिन विभाग ने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कार्रवाई जारी रखी।
कार्रवाई के दौरान सेक्टर 12 के इस क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल देखा गया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमानुसार और न्यायालय के निर्देशों के पालन में की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रभावित परिवारों को सेक्टर 16 में रहने के लिए वैकल्पिक प्लॉट पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं और उनमें से कई लोगों ने वहाँ अपने घर भी बना लिए हैं। इसके बावजूद, कई लोग यहाँ अवैध रूप से जमे हुए थे या उन्होंने अपने पुराने घरों को किराए पर चढ़ा रखा था।
जेसीबी चलने से पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र के बिजली कनेक्शन काट दिए और मीटर उतार लिए। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से कीमती सामान और फर्नीचर तुरंत बाहर निकाल लें। कुछ निवासियों ने रोते हुए बताया कि वे यहाँ पिछले 60-70 वर्षों से रह रहे हैं और उनके पास नई जगह घर बनाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। हालांकि, अधिकारियों ने साफ किया कि 269 परिवारों के सर्वे में से अधिकतर को प्लॉट दिए जा चुके हैं और केवल अवैध रूप से जमे हुए निर्माणों को ही हटाया जा रहा है।
मौके पर मौजूद पार्षद और पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि सरकारी जमीन को खाली करना अनिवार्य है। इस कार्रवाई में लगभग 25 से 30 मकानों को तोड़ा गया। विभाग के अनुसार, कुछ लोग ऐसे थे जो नए प्लॉट मिलने के बाद भी पुरानी जगह पर काबिज थे, जिस कारण यह सख्त कदम उठाना पड़ा। शाम तक चली इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में मलबे के ढेर लग गए और प्रशासन ने सेक्टर 12 की इस कीमती जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है।