हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी शहर से चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तरावड़ी के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाके ‘करनाली गेट’ स्थित सार्वजनिक पार्किंग में खड़ी एक बलेनो गाड़ी को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने बड़ी ही सफाई से गाड़ी के चारों टायर चुरा लिए और गाड़ी को ईंटों के सहारे खड़ा कर रफूचक्कर हो गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब गाड़ी का मालिक सुबह अपने काम पर जाने के लिए पार्किंग में पहुँचा।
पीड़ित वाहन मालिक ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से अपनी गाड़ी को पब्लिक पार्किंग में खड़ा किया था, यह सोचकर कि यहाँ अन्य वाहनों के बीच उनकी कार सुरक्षित रहेगी। लेकिन सुबह जब वे अपनी गाड़ी के पास पहुँचे, तो दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। गाड़ी के चारों पहिए गायब थे और कार ईंटों के ढेर पर टिकी हुई थी। इस घटना ने सार्वजनिक पार्किंग स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के अनुसार, करनाली गेट एक मुख्य बाजार है जहाँ दिनभर भारी हलचल रहती है। इतनी भीड़भाड़ वाली जगह और सार्वजनिक पार्किंग होने के बावजूद यहाँ न तो कोई नाइट गार्ड तैनात रहता है और न ही पार्किंग एरिया में सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था है। सुरक्षा के इन पुख्ता इंतजामों के अभाव का फायदा उठाकर चोरों ने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों का यह भी कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में बैटरी और अन्य वाहन उपकरणों की चोरी के मामलों में वृद्धि हुई है।
तरावड़ी थाना पुलिस को इस संबंध में औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आश्वासन दिया है कि बाजार के मुख्य रास्तों और निजी दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोरों के इस गिरोह को दबोच लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले इसी बाजार में एक बड़ी ज्वेलरी शोरूम में लूट की वारदात भी हो चुकी है, जिसके बाद अब पार्किंग से टायर चोरी होने की घटना ने स्थानीय व्यापारियों और जनता में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।