करनाल: ब्रेकिंग न्यूज
जेसीआई करनाल की महिला विंग की तरफ से आज वर्ष 2026 के लिए नवी चेयरपर्सन को चुने जाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सभी सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से ईना गुप्ता को वर्ष 2026 का चेयरपर्सन नियुक्त किया। ईना ने आज ही अपनी नयी टीम में सचिव अंजू अग्रवाल फाइनेंस सचिव नीलम गोयल को बनाया। इना ने बताया जेसीआई करनाल बहुत से सामाजिक कार्य करती है जिसमे जेसीआई वीक आदि बहुत से सामाजिक कार्य होते है। नई चेयरपर्सन ने अपने सभी सदस्यों एवं पूर्व चेयरपर्सन का धन्यवाद किया कि उनको जेसीआई महिला विंग का प्रधान नियुक्त किया। इस मौके पर निशा गोयल, निधि गर्ग, प्रतिमा जिंदल, ईशा बंसल, मानवी गोयल , शिल्पा सिंगला ,संतोष अग्रवाल, एकता गुप्ता ,सिंपल गर्ग, सुरभि गोयल, रुचि बंसल, मधु गुप्ता , मीनू तायल आदि उपस्थित थे।