- युवा शक्ति नशा-मुक्त समाज एवं जागरूक लोकतंत्र की सबसे सशक्त नींव है – मीनू शर्मा
करनाल : ब्रेकिंग न्यूज
कुमारी विद्यावती आनंद डीएवी महिला महाविद्यालय करनाल में राजनीति विज्ञान विभाग, नशा मुक्ति जागरूकता प्रकोष्ठ, यूथ रेड क्रॉस एवं सोशल साइंस फोरम के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति एवं मतदाता जागरूकता विषयों पर रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या मीनू शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति नशा-मुक्त समाज एवं जागरूक लोकतंत्र की सबसे सशक्त नींव है। उन्होंने छात्राओं को स्वयं जागरूक नागरिक बनने तथा मतदान के महत्व और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों पर आत्मविश्वास, स्पष्टता एवं गहराई के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की प्रस्तुति कौशल, विषयगत समझ तथा सामाजिक उत्तरदायित्व को विकसित करना था।
- पावरपॉइंट प्रस्तुति प्रतियोगिता में जेसिका मान ने पाया प्रथम स्थान
पावरपॉइंट प्रस्तुति प्रतियोगिता में जेसिका मान ने प्रथम स्थान, नंदिनी ने द्वितीय स्थान तथा अकालजोत और शांभवी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अनुराधा नागिया, अध्यक्षा, राजनीति विज्ञान विभाग एवं संयोजिका, नशा मुक्ति जागरूकता प्रकोष्ठ तथा डॉ. दीप्ति शर्मा, काउंसलर, यूथ रेड क्रॉस एवं संयोजिका, नशा मुक्ति जागरूकता प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।