करनाल के डॉक्टर मंगल सेन ऑडिटोरियम में अमरनाथ सेवा मंडल द्वारा 31वें विशाल भंडारे और रक्तदान शिविर के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं करनाल के सांसद मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने पवित्र गुफा से आए पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
केंद्रीय मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमरनाथ सेवा मंडल द्वारा किया जा रहा यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने विशेष रूप से संस्था के राष्ट्रीय प्रधान विजय सिंगला और उनकी पत्नी सुमन सिंगला के समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि यह संस्था 1996 में लाला विट्ठल लाल द्वारा एक छोटे से पौधे के रूप में रोपी गई थी, जिसे आज सिंगला परिवार अपने अटूट सिंचन से एक विशाल वृक्ष बना चुका है। मंत्री ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को बैच लगाए और समाज सेवा के इस महाकुंभ में उनके योगदान की सराहना की।
संस्था के प्रधान विजय सिंगला ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उनके पिता ने 1995 में अमरनाथ दर्शन के बाद सेवा का संकल्प लिया था। तब से लेकर आज तक, प्रतिकूल मौसम और कठिन परिस्थितियों के बावजूद, यह सेवा निरंतर जारी है। गौरतलब है कि अमरनाथ सेवा मंडल की देशभर में लगभग 8890 शाखाएं हैं और इस समारोह में नेपाल, तमिलनाडु, भोपाल और उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत से भक्त एकत्र हुए।
कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने बताया कि बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के पास सिंगला परिवार जिस आत्मीयता से यात्रियों की सेवा करता है, वह मिसाल है। वहां आने वाले श्रद्धालुओं को बिल्कुल घर जैसा माहौल मिलता है। इस दौरान विधायक जगमोहन आनंद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार व जनसेवा के इन कार्यों के लिए संस्था को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण और भगवान शिव के जयघोष के साथ हुआ।