- करनाल के असंध में रुकसाना गांव के पास 20 फुट गहरे गड्ढे में गिरी कार।
- पुलिया निर्माण स्थल पर कोई सांकेतिक बोर्ड या बैरिकेडिंग नहीं थी।
- चोचड़ा गांव के चालक जतिन को गंभीर चोटें, अस्पताल में भर्ती।
- स्थानीय लोगों और सरपंच ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया।
करनाल के असंध हलके में प्रशासन और ठेकेदारों की घोर लापरवाही के चलते एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा। असंध के रुकसाना गांव के पास सिरसल रोड पर एक तेज रफ्तार कार 20 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी। यह गड्ढा सड़क के बीचोबीच पुलिया निर्माण के लिए खोदा गया था। गनीमत यह रही कि कार चालक की जान बच गई, हालांकि उसे काफी चोटें आई हैं और गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात हुआ जब चोचड़ा गांव का रहने वाला जतिन अपनी कार से सिरसल की तरफ से असंध की ओर जा रहा था। रुकसाना गांव के पास सड़क पर एक पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके लिए सड़क को लगभग 15-20 फुट गहरा और काफी चौड़ा खोदा गया था। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा निर्माण स्थल के दोनों ओर कोई भी सांकेतिक बोर्ड (साइन बोर्ड) या बैरिकेडिंग नहीं लगाई गई थी। न ही वहां रिफ्लेक्टर टेप या लाइट का कोई इंतजाम था, जिससे रात के अंधेरे में दूर से ही खतरे का अंदाजा लग सके।
अंधेरा होने के कारण कार चालक को सामने खोदे गए गहरे गड्ढे का पता नहीं चला और कार सीधे उसमें जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह गड्ढे में उल्टी पड़ी मिली। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। घायल जतिन को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिरसल गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर बताया कि यह हादसा पूरी तरह से ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि रुकसाना गांव के सरपंच ने ठेकेदार को कई बार चेतावनी दी थी कि यहां सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं क्योंकि इससे पहले भी यहां छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन ठेकेदार ने इसे अनसुना कर दिया। सड़क के दोनों ओर केवल मिट्टी के ढेर थे, जो रात के समय दिखाई नहीं दिए।
सूचना मिलते ही डायल 112 और जलमाना चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जांच अधिकारी रोहतास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कार निर्माणधीन पुलिया के गड्ढे में गिर गई है। उन्होंने पुष्टि की कि घायल चालक चोचड़ा गांव का है और उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी को उजागर किया है। स्थानीय लोगों में प्रशासन और ठेकेदार के प्रति गहरा रोष है। उनका कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा इंतजाम किए गए होते, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था। फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।