जिला नगर योजनाकार ने बताया कि शुक्रवार को निसिंग में दो अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध तोडफोड़ की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि पहली अवैध कॉलोनी जो कि लगभग 10 एकड़ में गोंदर रोड़ पर स्थित थी जिसमें 5 निर्माणाधीन मकान, सभी डीपीसी, सीवरेज नेटवर्क, चार दिवारी व सभी कच्ची सडक़ों के विरूद्ध तोडफोड़ की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार दूसरी अवैध कॉलोनी जो कि लगभग 8.5 एकड़ में साम्भली रोड़ पर स्थित थी जिसमें सभी चार दिवारी व कच्ची सडक़ों के विरूद्ध तोडफोड़ की कार्यवाही की गई।
अवैध निर्माणों के विरूद्ध लगातार तोडफोड़ की कार्यवाही की जा रही है
जिला नगर योजनाकार ने बताया कि अवैध निर्माणों के विरूद्ध लगातार तोडफोड़ की कार्यवाही की जा रही है। अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माण करने वाले की लगातार एफआईआर भी करवाई जा रही है। जिला नगर योजनाकार द्वारा समय-समय पर सभी को सूचित भी किया जा रहा है कि यह कोई भी अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माण को बढ़ावा देगा, उसके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए सभी तरह की कार्यवाही की जा रही है।
डीलरों के जाल में न फंसे
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे डीलरों के जाल में न फंसे और शहर में बनी अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीद कर अपना घर बनाए तथा डीलरों से अपील की कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हरियाणा, चंडीगढ़ से लाइसेंस लेकर ही कॉलोनी विकसित करें ताकि आम जनता को उसका फायदा मिले।