- जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने युवाओं को किया सडक सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक
भारतीय रेडक्रॅास हरियाणा शाखा के मार्ग दर्शन में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक ने की। इस दौरान उन्होंने बताया की जागरूकता किसी भी बडी से बडी समस्या का समाधान है।
सड़क पर वाहन चलाते समय यदि प्रत्येक व्यक्ति यातायात के नियमों का पालन करे। तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती हैं। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाईटी से प्रवक्ता नरेश पाल, विक्रम चौहान, पुनीत परासर तथा रीना मैहला सहित अन्य मौजूद रहे।