- गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व, हर्षोल्लास, उत्साह व उमंग से मनाया जाएगा समारोह : डीसी
डीसी विश्राम कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा एक राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व की महत्वता व गरिमा को मद्दे नजर रखते हुए सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित जिम्मेदारियों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करे। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को पुलिस लाईन ग्राउंड करनाल में हर्षोल्लास, उमंग व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर डीसी ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की प्रथम व द्वितीय रिहर्सल 19 व 21 जनवरी तथा फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को समारोह स्थल पर होगी।
इन विभागों की गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियां होंगी शामिल
डीसी ने कहा कि सरकार की विकासात्मक परियोजनाओं तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने वाली विभिन्न विभागों की झांकियां सुंदर व आकर्षक के साथ-साथ संदेश देने वाली हो। इनमें पुलिस विभाग, नगर निगम, शुगर मिल करनाल, हरियाणा राज्य परिवहन करनाल, स्वास्थ्य विभाग करनाल, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बिजली, बागवानी, स्मार्ट सीटी परियोजना, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, डीआरडीए, जन स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पंचायती राज, हैफेड, महिला एवं बाल विकास विभाग, एमएसएमई करनाल तथा जिला रेड क्रॉस सोसाइडी करनाल की झांकी शामिल रहेंगी।
परेड में ये टुकडिय़ां होगी शामिल
डीसी विश्राम कुमार ने बताया कि परेड की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक करनाल के निर्देशन में रहेगी। जिसमें पुलिस विभाग, गृह रक्षी हरियाणा, एनसीसी एयर विंग, एनसीसी आर्मी विंग तथा प्रजातंत्र के प्रहरी की प्लाटून शामिल रहेगी। मार्चपास्ट के लिए बैंड की व्यवस्था विवेकानंद पब्लिक स्कूल, करनाल द्वारा की जाएगी।
शहीद स्मारक पर 26 जनवरी को मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
उपायुक्त विश्राम कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा 26 जनवरी को मुख्य समारोह में शामिल होने से पहले कर्ण पार्क के पास स्थापित शहीदी स्मारक पर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम के स्थल पर आवश्यक प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई व साज-सज्जा बेहतरीन ढंग से की जाए। इस कार्यक्रम के ऑल ओवर इंचार्ज सैनिक बोर्ड के सचिव रहेगें।