-
आरोपी ने हिंदू नाम बताकर महिला को झांसे में लिया।
-
16 महीनों तक महिला और उसकी मासूम बेटी का किया शोषण।
-
मारपीट, वित्तीय ठगी और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप।
-
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, सीडब्ल्यूसी कर रही बच्ची की काउंसलिंग।
हरियाणा के करनाल में पहचान छिपाकर एक शादीशुदा महिला का शोषण करने और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुर्व्यवहार करने का एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर महिला से दोस्ती की और लंबे समय तक उसका शारीरिक, मानसिक और वित्तीय शोषण किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित महिला के अनुसार, वह करीब 16 महीने पहले आरोपी के संपर्क में आई थी। आरोपी ने अपनी पहचान ‘मोनू राणा’ के रूप में बताई थी और इंस्टाग्राम पर भी इसी नाम से आईडी बना रखी थी। महिला का आरोप है कि आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर उसे शादी का झांसा दिया और उसके घर में आना-जाना शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि आरोपी का असली नाम गफ्फार राणा है और वह पहले से शादीशुदा है।
महिला ने आरोप लगाया कि पहचान उजागर होने के बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया। आरोपी ने न केवल महिला के क्रेडिट कार्ड और जमा पूंजी का दुरुपयोग किया, बल्कि उसके गहने भी हड़प लिए। महिला का दावा है कि आरोपी ने उसके कुछ अश्लील वीडियो भी बना लिए थे, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
सबसे चिंताजनक पहलू महिला की नाबालिग बेटी के साथ हुआ दुर्व्यवहार है। महिला का आरोप है कि आरोपी बच्ची के साथ ‘बैड टच’ करता था और विरोध करने पर दोनों के साथ मारपीट करता था। बाल कल्याण समिति (CWC) के संज्ञान में मामला आने के बाद बच्ची की काउंसलिंग कराई गई है। सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन चंद्र प्रकाश ने पुष्टि की है कि बच्ची ने अपनी मां और खुद के साथ हुए गलत व्यवहार के बारे में जानकारी दी है।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी गफ्फार राणा को सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस अब आरोपी के मोबाइल फोन की जांच कर रही है ताकि ब्लैकमेलिंग के दावों और वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा सके। सीडब्ल्यूसी ने स्पष्ट किया है कि यदि काउंसलिंग के दौरान यौन शोषण या बाल क्रूरता के और भी साक्ष्य मिलते हैं, तो एफआईआर में संबंधित धाराएं और जोड़ी जाएंगी। पीड़ित महिला ने अब प्रशासन से अपनी और अपनी बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाई है।