- एक से 13 फरवरी तक सांग और रागिणी क पीटिशन का आयोजन
श्री सनातन धर्म शिव मंदिर सभा पुराना सर्राफा बाजार की ओर से 50वां महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रभातफेरी की शुरूआत स्वामी मुक्तानंद महाराज ने की। शिव मंदिर में भगवान शिव शंकर की आरती उतारी गई। सभा की ओर से स्वामी मुक्तानंद को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। प्रभातफेरी ने चौधरी घाटी, होली घाटी, कानगो मोहल्ला, शीशमहल चौक, सेवक सभा व जाटो मोहल्ला की परिक्रमा की। जगह-जगह फूल बरसाकर प्रभातफेरी का स्वागत किया गया। हर हर महादेव के जयकारों से पुराना शहर की गलियां गंूज उठी। भजन मंडली ने भजन गाकर भगवान शिव शंकर की महिमा का बखान किया।
– 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर विशाल व भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म शिव मंदिर सभा के प्रधान रमेश जिंदल ने बताया कि 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस बीच एक फरवरी से 13 फरवरी तक सांग और रागिणी क पीटिशन का आयोजन किया जाएगा। दूसरी ओर से आठ फरवरी से 14 फरवरी तक सत्यनारायण मंदिर हनुमान गली करनाल में शिव पुराण कथा का आयोजन होगा।
– एक हजार से ज्यादा महिलाएं सिर पर कलश उठाकर चलेंगी
उन्होंने बताया कि प्रभातफेरी रोजाना सुबह पांच बजे शिव मंदिर सर्राफा बाजार से प्रभातफेरी निकलेगी जो अलग-अलग गली मोहल्लों, कालोनियों व सेक्टरों में जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों से सभा की ओर से महाशिवरात्रि पर्व हर वर्ष मनाया जाता है। शहर में विशाल एवं भव्य शोभायात्रा में देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी। एक हजार से ज्यादा महिलाएं सिर पर कलश उठाकर चलेंगी। आठ जनवरी को प्रभातफेरी चौड़ा बाजार, बांसो गेट, मटक माजरी, भगत मंडी, जनता मंडी, रूप कालोनी व दयालपुरा में निकाली जाएगी।