- कुमारी विद्यावती आनंद डीएवी महिला महाविद्यालय में जिला स्तरीय रंगोली निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन
कुमारी विद्यावती आनंद डीएवी महिला महाविद्यालय में इलेक्टोरल क्लब एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय रंगोली निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जिला निर्वाचन कार्यालय, करनाल के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई। जिसका विषय नो वोटस टू बी लेफ्ट बिहाइंड रहा। प्रतियोगिता में रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र, मतदान के अधिकार एवं शत-प्रतिशत मतदान का प्रभावी संदेश प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्राचार्या मीनु शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश का भविष्य है और इस प्रकार की रचनात्मक एवं जागरूकता आधारित गतिविधियां छात्राओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करती हैं। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोयिगता के परिणाम इस प्रकार रहे। राजकीय महिला कालेज करनाल की स्वाती मेहरा ने पहला स्थान प्राप्त किया। राजकीय महिला कालेज करनाल की सोनम दूसरे स्थान पर रही। पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की निशा और केवीए डीएवी महिला कालेज की साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। केवीए डीएवी महिला कालेज की कशिश को सांत्वना पुरस्कार मिला।