हरियाणा के करनाल में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर घने कोहरे और शून्य दृश्यता (जीरो विजिबिलिटी) के कारण एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया है। बीती रात जब हाईवे पर कोहरे की चादर इतनी घनी थी कि कुछ ही दूरी का देख पाना भी असंभव था, उस दौरान दो लग्जरी गाड़ियाँ आपस में टकरा गईं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब मनाली से घूमकर वापस आ रहे पर्यटकों की काले रंग की स्कोर्पियो गाड़ी का टायर अचानक पंचर हो गया।
पीड़ित वाहन चालक, जो झज्जर जिले के रहने वाले हैं, ने बताया कि टायर खराब होने के कारण उन्होंने अपनी गाड़ी को सावधानीपूर्वक हाईवे के किनारे खड़ा किया था। सुरक्षा के मद्देनजर गाड़ी के इंडिकेटर भी जलाए गए थे और टायर बदलने का प्रयास किया जा रहा था। तभी पीछे से आ रही एक सफेद रंग की सेल्टोस कार ने कोहरे के कारण खड़ी गाड़ी को नहीं देख पाया और उसमें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियाँ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और डायल 112 की टीमें मौके पर पहुँचीं। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे के किनारे करवाया ताकि यातायात बाधित न हो। राहत की बात यह रही कि इस भयानक भिड़ंत में किसी की जान नहीं गई, हालांकि एक युवक को मामूली चोटें आई हैं। हाईवे पर उस समय विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य थी, जिससे बचाव कार्य में भी पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने इस घटना के बाद वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। विशेष रूप से नए साल के जश्न के समय लोग सड़कों पर निकलते हैं, ऐसे में कोहरे के दौरान गति सीमा का ध्यान रखना और ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ से बचना बेहद जरूरी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि रात के समय कोहरा अधिक घना हो जाता है, इसलिए हाईवे पर चलते समय फाग लाइट का प्रयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर ही खड़ा करें।