हरियाणा के नेशनल हाईवे पर आज एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला, जहाँ जालंधर से दिल्ली की ओर जा रहा एक मालवाहक ट्रक अचानक आग का गोला बन गया। ट्रक में कोरियर का सामान और जूतों के कीमती सोल लदे हुए थे, जो इस हादसे में पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे पर हड़कंप मच गया और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
ट्रक चालक ने बताया कि वह जालंधर से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में उसे अचानक केबिन से जलने की गंध महसूस हुई। चालक ने तत्काल सूझबूझ का परिचय दिया और धुआं उठते देख ट्रक को मुख्य सड़क से हटाकर किनारे पर सुरक्षित खड़ा कर दिया। उसने सबसे पहले बैटरी के मुख्य स्विच को काटने का प्रयास किया ताकि आग और न फैले। चालक के अनुसार, आग स्टीयरिंग के पास हुई वायरिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
आग लगने की सूचना मिलते ही चालक ने अपने पास मौजूद पानी की बोतलों और बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाना नामुमकिन हो गया। ट्रक में लदा गत्ता और ज्वलनशील सामान होने के कारण लपटें देखते ही देखते पूरे ट्रक में फैल गईं। चालक का आरोप है कि फायर ब्रिगेड को समय पर सूचना दी गई थी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँची, तब तक लाखों रुपये का माल और पूरा ट्रक जलकर राख हो चुका था।
इस हादसे में गनीमत यह रही कि चालक ने समय रहते अपनी जान बचा ली और ट्रक को सड़क किनारे कर दिया, जिससे हाईवे पर चल रहे अन्य वाहनों को कोई नुकसान नहीं पहुँचा। ट्रक में लदा सामान पूरी तरह से ‘टोटल लॉस’ बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया और आग बुझने के बाद यातायात को पूरी तरह सुचारू करवाया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की गहन जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।