युवा कांग्रेस के पूर्व महा सचिव एवं वर्तमान में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर जी ने हांसी रोड करनाल में टूटी फूटी सड़को को लेकर रोष प्रदर्शन किया और सड़क पर हुवे गड्डो पर पौधे लगाए
सीएम सिटी में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह राठौर और युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह विर्क के नेतृत्व में हांसी रोड क्षेत्र का दौरा किया। सड़कों के बीच खड्डों में पौधे लगाकर सरकार के खिलाफ रोष जताया गया। वीरेंद्र राठौर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पौधे लगाने में जुट गए।
इस मौके पर वीरेंद्र सिंह राठौर ने भाजपा सरकार को चेताया कि अगर शीघ्र ही लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपाई विकास का दावा करते नहीं थकते, जबकि सीएम के विधानसभा क्षेत्र में ही सड़कें खड्डों में तबदील हो गई हैं। हांसी रोड सहित पूरे शहर में सड़कों का यही हाल है। सरकार और विभाग की लापरवाही के कारण लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मु यमंत्री कागजों में विकास कर रहे हैं। धरातल पर प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हुए। सड़कों में गड्ढें सरकार के झूठ की पोल खोल रहे हैं। वीरेंद्र राठौर ने कहा कि भाजपा के शासन में हालात बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। शहर की सड़कों पर करोड़ों रुपए खर्च करने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन एक भी सड़क ऐसी नहीं बची जहां गड्ढे न हों। हांसी रोड क्षेत्र के दौरान वीरेंद्र राठौर कई लोगों से मिले। इस दौरान वह युवक तरूण मान से मिले। तरूण मान बीते दिनों सड़कों की खस्ता हालत के कारण हांसी रोड पर हादसे का शिकार हो गए थे। वीरेंद्र राठौर ने कहा कि हांसी रोड शहर की मु य सड़क हैं और यहां 24 घंटे भारी वाहनों का भी आवागमन होता है।
स्थानीय लोग मौत के साए में जी रहे हैं, क्योंकि खस्ताहाल सड़कें मौत को बुलावा देती है। इससे लोग डरे सहमे रहते हैं। वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मु यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाएं। अगर विकास कार्य नहीं करवा सकते और जनता की समस्याएं हल नहीं कर सकते तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चािहए।
इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष इंद्र पाल सिंह, महासचिव हरदेव सिंह, एनएसयूआई के जिला संयोजक दीपक जगदेव, चमकोर सिंह, बंटी वेद, संजीव विजेता, विकास, जोनी, दीपक शर्मा, सुमित, अमित बतान, वीरेंद्र मेहरा, ओमपाल, जतिन, रोबिन बेदी व पूर्व प्रदेश सचिव बसंत राणा आदि मौजूद रहे।