हरियाणा के करनाल जिले के करण विहार इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गली नंबर 28 स्थित एक खाली प्लॉट में छापा मारा। जानकारी के अनुसार, यहाँ बड़ी संख्या में असामाजिक तत्व और युवक इकट्ठा होकर शराब पी रहे थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की डायल 112 की टीमों को आता देख सभी युवक अपनी मोटरसाइकिलें और हथियारों का जखीरा छोड़कर मौके से फरार हो गए।
घटनास्थल से पुलिस ने जो सामग्री बरामद की है, वह चौंकाने वाली है। तलाशी के दौरान बोरी में भरकर रखे गए करीब 20-25 डंडे, एक तलवार, गंडासी और लोहे की जंजीरों से लैस घातक हथियार मिले हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये युवक अक्सर यहाँ बैठकर शराब पीते हैं और मना करने पर गली के लोगों को डराते-धमकाते हैं। इलाके की महिलाओं ने बताया कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा डरी रहती हैं, क्योंकि ये युवक खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करते हैं।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक गंभीर मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय व्यक्ति को पुलिस बुलाने के कारण बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। चश्मदीदों के मुताबिक, बदमाश पुलिस की मौजूदगी में ही धमकी देकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से बदमाशों की मोटरसाइकिलें जब्त कर ली हैं और फरार युवकों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।
डायल 112 के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि कुछ युवक प्लॉट में हथियारों के साथ बैठे हैं। पुलिस के पहुँचते ही वे भाग खड़े हुए। बरामद किए गए हथियारों को देखकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक किसी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं या किसी रंजिश के चलते बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। फिलहाल, सेक्टर 32-33 थाना पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और बरामद हथियारों एवं वाहनों को केस प्रॉपर्टी के रूप में कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।