करनाल: हरियाणा के करनाल जिले की व्यस्त क्लब मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया जब पार्किंग में खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटर आग की लपटों में घिर गई और धू-धू कर जलने लगी। यह घटना दिनदहाड़े उस समय हुई जब मार्केट में काफी भीड़-भाड़ थी, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
चश्मदीदों के अनुसार, स्कूटर एक स्थानीय दुकानदार की थी, जो लगभग डेढ़ साल पुरानी बताई जा रही है। पार्किंग में खड़ी इस स्कूटर ने बिना किसी चेतावनी के अचानक आग पकड़ ली। वहां मौजूद लोगों और दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर पर आग बुझाने के तमाम प्रयास किए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने पहले पानी और मिट्टी डालकर आग को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन आग बुझने के बजाय और भड़कती गई।
स्थानीय लोगों ने मार्केट से एक-एक कर चार फायर एक्सटिंगुइशर (आग बुझाने वाले सिलेंडर) मंगाए और उनका छिड़काव किया। हैरानी की बात यह रही कि चार सिलेंडरों के इस्तेमाल के बावजूद स्कूटर की बैटरी से निकलने वाली आग और धुआं शांत नहीं हुआ। आग बार-बार सुलग रही थी और बीच-बीच में चिंगारियां व छोटे धमाकों की आवाज़ भी सुनाई दे रही थी। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक यह संघर्ष चलता रहा।
आग लगने के कारणों को लेकर मौके पर मौजूद कुछ लोगों का अनुमान है कि बैटरी के तारों का गलत कनेक्शन या ओवरचार्जिंग की वजह से यह हादसा हुआ हो सकता है। हालांकि, आग लगने की सटीक वजह अभी भी जांच का विषय है। स्थिति को नियंत्रण से बाहर होते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
इस घटना ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की सुरक्षा, विशेषकर उनकी बैटरी के रखरखाव और तकनीकी सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरी स्कूटर जलकर लगभग खाक हो चुकी है। गनीमत यह रही कि आग पार्किंग में खड़ी अन्य वाहनों तक नहीं फैली, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस और संबंधित विभाग अब इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।