December 17, 2025
17 Dec 3

करनाल: हरियाणा के करनाल में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक काले रंग की वरना (Verna) कार को पकड़कर उस पर बड़ी कार्रवाई की है। कार के शीशे पूरी तरह से ‘जेड ब्लैक’ (Z Black) थे, जिसके कारण वाहन को न केवल इंपाउंड किया गया, बल्कि उस पर कुल 11 अलग-अलग नियमों के उल्लंघन के तहत भारी जुर्माना भी लगाया गया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी (SHO) रामलाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पाया गया कि कार के चारों शीशे और पिछला शीशा इस कदर काले थे कि अंदर देख पाना नामुमकिन था। पुलिस के अनुसार, जेड ब्लैक शीशों के साथ सड़क पर गाड़ी चलाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरनाक है क्योंकि इससे चालक की दृश्यता कम हो जाती है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।

जाँच के दौरान पुलिस ने कार चालक पर 11 अलग-अलग अपराधों (Offenses) के लिए चालान काटा। इनमें जेड ब्लैक शीशों के अलावा, गलत तरीके से यू-टर्न लेना, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, सीट बेल्ट न लगाना और पुलिस कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, मौके पर चालक के पास वाहन की आरसी (RC), बीमा (Insurance) और प्रदूषण प्रमाणपत्र (Pollution Certificate) जैसे अनिवार्य दस्तावेज़ भी उपलब्ध नहीं थे।

इन सभी उल्लंघनों के लिए कार का कुल 59,500 रुपये का चालान काटा गया है। भारी जुर्माने के साथ ही पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि काले शीशों वाली गाड़ियों और यातायात नियमों को दरकिनार करने वाले चालकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस विभाग ने आम जनता और वाहन चालकों से अपील की है कि वे मोटर वाहन अधिनियम (Vehicle Act) के तहत निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करें। जेड ब्लैक फिल्म जैसी गैरकानूनी चीजों को वाहनों से हटाएं और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करें। पुलिस का कहना है कि करनाल एसपी के निर्देशों पर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि शहर की कानून और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.